2025: में indore airport पर personal अटेंडर की सुविधा मिलेगी ।
Indore airport 2025: में अपने सभी यात्रियों को पर्सनल अटेंडर की सुविधा देने जा रहा हैं । ये सुविधा मीट and ग्रीट फैसिलिटी के अनुसार शुरू किया जा रहा है । इंदौर airport अथॉरिटी इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिए है ।जो नवम्बर यानी इसी महीने खोले जाने है । जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा उसको 2 महीने के अंदर काम चालू करना होगा । Indore airport अथॉरिटी की माने तो ये सुविधा जनवरी - फरवरी तक सभी यात्रियों को मिलने लगेगी । ये टेंडर जिस भी कंपनी को मिलेगा वे एराइवल ओर डिपार्चर पर अटेंडर्स नियुक्त करेगी । इस सुविधा को लेने के लिए कोई भी यात्री तय शुल्क देकर अटेंडर की सुविधा ले सकेगा । इस टेंडर के तहत कंपनी सभी यात्रियों को एक विशेष ट्रॉली की सुविधा उपलब्ध कराएगी । इस ट्रॉली को अटेंडर यात्री के सामान के साथ लेकर चलेगा ।
. कितना लगेगा शुल्क ?
1. यात्रियों को एंट्री गेट से बोर्डिंग गेट तक सामान सहित छोड़ने के लिए ₹300 रुपए लगेंगा। 2. आने वाले यात्रियों को कन्वेयर बेल्ट से सामान सहित टर्मिनल के बाहर तक छोड़ने के लिए ₹300 रुपए लगेंगे। 3. यदि किसी यात्री को अपना बैग ही उठबाना हो तो उसका ₹100 रुपए लगेंगे। 4. किसी यात्री को सिर्फ ट्रांसपोर्ट ओर होटल बुकिंग में मदद चाहिए तो भी सिर्फ ₹100 रुपए लगेंगे। 5. टिकिट बुकिंग ओर रजिस्ट्रेशन कराने में मदद के लिए भी ₹100 रुपए लगेंगे ।
. विज्ञापन से कमाई ?
ये टेंडर जिस भी कंपनी को मिलेगा वे अपनी ट्रॉली पर विज्ञापन चला सकेगी जिसके बदले कंपनी को airport अथॉरिटी को कमीशन देना होगा । इस तरह विज्ञापन से कंपनी को भी कमाई होगी । ओर एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी कमाई होगी।
. काउंटर सुविधा ?
दरअसल कंपनी को एराइवल ओर डिपार्चर गेट पर एक काउंटर सुविधा मिलेगी । लेकिन कंपनी को इस सुविधा के लिए अलग से एयरपोर्ट अथॉरिटी को चार्ज देना होगा । जिस भी कंपनी को टेंडर मिलेगा उसके लिए ये सभी जानकारी जरूरी है ।
. अटेंडर सुविधा देना क्यों जरूरी ?
इंदौर airport पे पिछले कई सालों की तुलना में काफी यात्रीयो की बढ़ोतरी हुए है । जिस कारण इंदौर airport पर ये सुविधा देना अनिवार्य था जिससे यात्रियों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए । और इंदौर airport एक International एयरपोर्ट है तो ये सुविधा विदेशी यात्रीयो को भी मिल सकेगी । जिससे इंदौर में ट्यूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा ।
0 Comments